कोल पेंशनरों ने ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का किया समर्थन कोयला मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

कोल माइन सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ एचएमएस ने 16 फरवरी को आयोजित ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कोयला मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम कलेक्टर को दिया।कोल पेंशनरों ने अपनी प्रमुख मांगों में वर्ष 1998 के तहत प्रत्येक 3 वर्षों के अनुपात में वर्ष 1998 से 2024 तक 25 वर्षों का रिविजन कर भुगतान किया जाए, पेंशन के साथ मंहगाई भत्ता जोड़कर दिया जाए,कोल पेंशन में संशोधन कर बेसिक का 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पेंशन दी जाए, कोल पेंशन कर्मचारियों को भी डोमेस्टिक मेडिकल एलाउन्स 3 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाए, जो कामगार वर्ष 2017 से सेवा निवृत्त हुए हैं उनकी भी ग्रेच्युटी का 20 लाख रूपये का लाभ देने सहित अन्य मांगे शामिल है।ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबडे, माणिकराव कापसे, उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, दिनेश कुमार शर्मा, रामदास पंडाग्रे, नागोराव वागद्रे, भोजराज वागद्रे, शिवदयाल चौकीकर, तुलसीराम मासोदकर, कृष्णा उबनारे, रूपलाल पाल सुखराम पवार, पूरनलाल, मंगल, शिव प्रसाद मालवी, डीडी लोखंडे, शिवकुमार धाडसे सहित कोल माइन सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एचएमएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

हमारे न्यूज़लेटर से जुड़ने के लिए अभी Subscribe करें।

देश और दुनिया की तमाम ताजा एवं सटीक खबरों के लिए हमारे Social Media पेज को फॉलो करे।😊

Always Up To Date

हमारे न्यूज़लेटर से जुड़ने के लिए अभी Subscribe करें।

देश और दुनिया की तमाम ताजा एवं सटीक खबरों के लिए हमारे Social Media पेज को फॉलो करे।😊