बैतूल में एक गन्ना किसान जब जब शुगर मिल संचालकों की मनमानी से परेशान हो गया तो वह गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय केम्पस के अंदर पहुंच गया। परिसर में भारी भरकम ट्राली खड़ी देख अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया देखते ही देखते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद बड़ी मुश्किल के बाद किसान की समस्या का समाधान निकालकर उसे संतुष्ट किया गया।
दरअसल लाखापुर ग्राम के किसान को शुगर मिल के फील्ड आफिसर ने गन्ना तुड़ाई निर्देश देते हुए उसे बिक्री पर्ची दिये जाने का वादा किया था। लगभग 1100 क्विंटल गन्ना तुड़ाई के बावजूद किसान को बिक्री पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई। किसान के लाख मिन्नतें करने के बाद भी जब बिक्री पर्ची नहीं दी गयी तो अपने नुकसान से घबराया किसान शिकायत करने गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान की समस्या का समाधान कर दिया गया। जो भी है लेकिन इस मामले ने यह तो सिद्ध कर दिया कि समय के साथ साथ अब लोगों में जागरूकता आती जा रही है। उन्हें अब यह पता चल गया है कि सीधी अंगुली से जब घी न निकले तो अंगुली को थोड़ा टेढ़ा करना पड़ता है।
मनोज धुर्वे। पीड़ित किसान
देवकरण डेहरिया कोतवाली टीआई