जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप अक्षत जैन के मार्गदर्शन में रविवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला रक्तकोष बैतूल में रक्तदान करने के बाद निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भानुप्रताप चन्देलकर ने रेयर ग्रुप ओ नेगेटिव व विजय यादव ने बी पॉजिटिव रक्त का दान किया। भानुप्रताप चन्देलकर ने 22 वी बार रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद का जीवन बचता है उसी प्रकार मतदान से देश का नवनिर्माण होता है, इसलिए मतदान अवश्य करें। जिला युथ आइकॉन स्वीप प्लान शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि रक्तदान की तरह मतदान भी अमूल्य होता है। इसलिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने बैतूल के गुड़ की मिठास, मां ताप्ती का वास, सौ प्रतिशत होगा मतदान,ये है हमको विश्वास, कविता के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। यूथ आइकॉन तूलिका पचौरी ने कहा कि घर-घर ये संदेश पहुंचाए, वोट डालने जरूर जाए, हम सबको मतदान के लिये भागीदारी निभानी होगी। इस अवसर पर दीप मालवीय, विपिन पाटिल, विनय शिवहरे, पवन नागले, विशु कोडले, धर्मदास दवन्डे, मूरत उइके, विजया पोटफोड़े उपस्तिथ थे।