गृह मंत्री अमित शाह के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन फोटो
ऑटो चालक एकता यूनियन सीटू के तत्वावधान में शुक्रवार 16 फरवरी को सैकड़ो ऑटो चालकों ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ विशाल रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। सागौन बाबा दरबार में बडी संख्या में ऑटो चालक, टैक्सी चालकों ने एकत्रित होकर यहां से रैली निकाली। रैली एसपी आफिस होते हुए पेट्रोल पम्प, बस स्टैंड, लल्ली चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, यहां ऑटो चालकों ने गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन व रैली का नेतृत्व यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल, यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोहर आठनकर, उपाध्यक्ष रसीद खान, संजीव आठनकर, महासचिव शेख वकील ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अमित तिवारी, सहायक महासचिव हरदीपसिंग हिचप्राणी भी उपस्थित थे।कामरेड कुन्दन राजपाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के तमाम ड्राइवर के खिलाफ काला कानून हिंट एंड रन कानून लाया है। इस काले कानून में एक्सीडेंट को लेकर 10 वर्ष की सजा और 7 लाख रूपये का जुर्माना का प्रावधान है। जिसके चलते देश भर के वाहन चालकों मे आक्रोश व्याप्त है। पिछले माह 1 व 2 जनवरी को पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ ड्राइवरों में गुस्सा देखा गया और दो दिन स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन हुआ था, लेकिन केंद्र सरकार ने उस हिट एंड रन कानून को वापस नही लिया। जिसके बाद आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, फैडरेशन यूनियन के व्दारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ऑटो चालक एकता यूनियन सीटू के व्दारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम कलेक्टर बैतूल को सौंपा गया।