उप मुख्यमंत्री ने पुस्तक को बताया बहु उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक फोटो
बीते विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी के लिए पहली बार उप मुख्यमंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ल के बैतूल आगमन पर बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, सत्यकथा लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने श्री शुक्ल से सौजन्य भेंट कर उन्हे बैतूल जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति सप्रेम भेंट की। पुस्तक के लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने बताया कि बीते लगभग 200 साल के सफर पर लिखी गई पुस्तक में जिले के इतिहास, भूगोल एवं वर्तमान की बहुंत सारी जानकारी है। उप मुख्यमंत्री पंडित राजेन्द्र शुक्ल ने पुस्तक को बहु उपयोगी एवं ज्ञान वर्धक बताया एवं लेखक को उनके श्रेष्ठ लेखन के लिए बधाई दी।