Site icon Dearpatrakar.com

पुस्तक मेरा बैतूल की उपमुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

उप मुख्यमंत्री ने पुस्तक को बताया बहु उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक फोटो

बीते विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने की तैयारी के लिए पहली बार उप मुख्यमंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ल के बैतूल आगमन पर बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, सत्यकथा लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने श्री शुक्ल से सौजन्य भेंट कर उन्हे बैतूल जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति सप्रेम भेंट की। पुस्तक के लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने बताया कि बीते लगभग 200 साल के सफर पर लिखी गई पुस्तक में जिले के इतिहास, भूगोल एवं वर्तमान की बहुंत सारी जानकारी है। उप मुख्यमंत्री पंडित राजेन्द्र शुक्ल ने पुस्तक को बहु उपयोगी एवं ज्ञान वर्धक बताया एवं लेखक को उनके श्रेष्ठ लेखन के लिए बधाई दी।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version