Dearpatrakar.com

दिग्विजय सिंह ने जल्द बाजी में कर दिया गलत टिवीट

tweet

दुर्घटना से देरी भली यह मुहावरा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर उनके द्वारा किए ट्वीट के बाद खूब जम रहा है नेता जी ने जल्द बाजी के चक्कर में आरोपियों को बजरंग दल का कार्यकर्ता ही बता डाला असल में नेता जी पिछले दिनों सुर्खियों में रही घटना को तात्कालिक घटना से जोड़ बैठे। नेताजी के इस ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

हाल ही में एक घटना को सिलसिलेवार ट्वीट में बजरंग दल कार्यकर्ताओं से जोड़ने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यह घटना, जो पहले सुर्खियाँ बनी थी, सिंह द्वारा तुरंत बिना पूरी जाँच के बजरंग दल से जोड़ दी गई, जिससे सार्वजनिक प्रतिक्रिया हुई।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version