Site icon Dearpatrakar.com

शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा,नशे में कूदा ताप्ती सरोवर में,गोताखोर ने रेस्क्यू कर बचाई जान,वीडियो हुआ वायरल

https://dearpatrakar.com/wp-content/uploads/2024/02/2024-02-20-1.mp4

बैतूल जिले के मुलताई स्थित ताप्ती सरोवर में एक शराबी युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। नशे की हालत में युवक ताप्ती सरोवर में कूद गया और सरोवर के गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगा। सरोवर पर तैनात गोताखोर ने जब युवक को डूबते देखा तो तुरंत ही नाव के सहारे युवक को बचाने के लिए सरोवर के बीच में पहुंच गया और युवक को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सरोवर के किनारे पर लाया गया। जैसे ही युवक सरोवर के किनारे पर आया शराबी युवक मौके से भाग निकला। युवक कौन था और क्यों सरोवर में कूदा था यह पता नहीं चल सका है। लेकिन युवक के शराब के नशे में सरोवर में कूदने और उसके रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version