Dearpatrakar.com

ग्राम मालवर में रेत ठेका कम्पनी दर्जनों ट्रैक्टर और जेसीबी से कर रही अवैध रेत उत्खनन

ग्रामीणों ने मौके पर बनाया पंचनामा, ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक लेकर फरार हुए माफिया

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खापा के ग्राम मालवर में अवैध रेत खनन करने वालों के हौसले इतने बुलन्द है, कि वह जेसीबी मशीन जैसी बड़ी बड़ी मशीनों का बेख़ौफ़ उपयोग कर ट्रक, ट्राला, ट्रैक्टर के माध्यम से बेख़ौफ़ परिवहन कर रहे है। दिनदहाड़े अवैध तरीके से मशीनों से खुदाई कर सड़क पर खुलेआम रेत का परिवहन करने वालों को देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि ये बगैर राजनीतिक आशीर्वाद या प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नही है l ग्रामीणों के अनुसार रेत ठेका कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर्स के गुर्गे बंदूक की नोक पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को मौके पर पहुंच कर ग्राम के पंचों ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने का पंचनामा बनाया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार को मालवर नदी में दो जेसीबी की सहायता से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों और डंपर से माफिया रेत का परिवहन कर रहे थे। ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुए माफिया मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इस दौरान दो ट्रकों को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन रोकने में असफल रहे।

केदार और धर्मेंद्र कर रहे लोडिंग अनलोडिंग का काम

ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए पंचनामा में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत खापा के ग्राम मालवर में रेत ठेका कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने किसी अन्य व्यक्ति केदार कुशवाह, धर्मेंद्र जैन और अन्य लोगो को रेत का अवैध खनन करने और नदी से बाहर डम्प करने लोडिंग अनलोडिंग का काम दिया है। ग्राम पंचायत से यह लोग अवैध रूप से बीते 8 दिनों से रेत निकालने का काम कर रहे है। जिन लोगो ने यह काम लिया है वह क्षेत्र के लिए अपरिचित है और उनके साथ बन्दूक धारी है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। रविवार को पंचगणों ने नदी में अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन, 25 ट्रेक्टर और 2 बड़े ट्रकों को रोका था, लेकिन गांव वालों की एकजुटता देख कर भाग गए। इनके द्वारा जो रेत डम्प की गई है उसके लिए पंचगणों ने निर्णय लिया है कि उक्त रेत पंचायत के काम और गरीबों को सस्ती दर पर देकर पैसा पंचायत के विकास में ख़र्च किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया रेत के लोडेड ट्रकों से ग्राम की सड़कें खस्ताहाल हो गई है बड़े बड़े गड्ढें हो गये है, पुल पुलिया जर्जर हो गए है। अवैध रेत खनन करने वाले मालवर दौड़ी ग्राम के बीच भुमका ढाना से बहने वाली भड़नगा नदी, तवा नदी से रेत खनन कर रहे है। पंचगणों के साथ ग्राम के सभी लोग अवैध रेत निकालने के सख्त खिलाफ है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version