Site icon Dearpatrakar.com

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल बैतूल पहुंचे

https://dearpatrakar.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Video-2024-02-15-at-16.27.16_5ecb17ac.mp4
https://dearpatrakar.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Video-2024-02-15-at-16.27.17_c7ef3e52.mp4

भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबन्धन की बैठक ली। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की पूर्व सूचना मीडिया को नहीं दी गई बैठक से भी मीडिया कवरेज को दूर रखा गया। बैठक के बाद बोले डिप्टी सीएम जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने उत्सुक है। कार्यकर्ताओं से कोई कमी ना रह जाए इसके लिए बैठक ली गई है। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के मुद्दे पर बोले ,एक हजार डॉक्टरों और साढ़े तीन हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए डिमांड चली गई है। जल्दी ही प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी। काले धन के मुद्दे पर बोले डिप्टी सीएम ,पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काले धन को लेकर जो प्रयास किया था उसमें हमे सफलता मिली है। बैतूल से राजगढ़ के लिए रवाना हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version