बैतूल- जिले का आस्था का केंद्र मां खेड़ा पति मंदिर पर नगरवासियों के जनसहयोग से शेर पर सवार मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मां दुर्गा की आंखों पर पट्टियां बांधी गई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब पट्टी हटाई गई। तब सामने लगा कांच का आईना टूट गया। जो कोई चमत्कार से कम नही था जैसे ही आइना टूटा भक्तों ने माता के जमकर माता के जयकारे लगाए। लगातार तीन दिनों तक पंडितो द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि यह मूर्ति जयपुर से लाई गई है।जिसके बाद पंडितो द्वारा दैविक मंत्रोपचार से प्राणप्रतिष्ठा की गई। श्री राम मंदिर समिति द्वारा देवी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।