Dearpatrakar.com

जेएच कॉलेज का मुक अभिनय राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, ग्वालियर में यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर राज्य स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान

मेरठ में हुए जोन स्तरीय युवा उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए हुए चयनित

बैतूल – जेएच कॉलेज के छात्रों का मुक अभिनय राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ है। मुक अभिनय की टीम ने यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर राज्य स्तर पर ग्वालियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेएच कॉलेज के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.राजेश शेषकर ने बताया कि मुक अभिनय की टीम ने जिला स्तर से चयनित होकर अंतर जिला विश्वविद्यालय भोपाल युवा उत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद मेरठ में हुए जोन स्तरीय युवा उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त किया और नेशनल के लिए चयनित हुए है। टीम में करन धाड़से, विवेक पवार, अमन उइके, अर्जुन धाड़से और शिवानी मोहबे शामिल है। इस मुक अभिनय की परिकल्पना एवं निर्देशन साहिल खान ने किया है। उन्होंने मुक अभिनय के माध्यम से बताया कि लड़कियों को पुरुष प्रधान समाज क्या-क्या परेशानी होती हैं। माइम ने समाज के अलग-अलग रूपों को दर्शाते हुए ये संदेश दिया है कि लड़कियां कमज़ोर नहीं होती बल्कि समय आने पर वे स्वयं पर होने वाले अत्याचार और स्वयं की सुरक्षा के लिए एक योद्धा का रूप लेकर लड़ भी सकती है। माइम में संगतकार के रूप में सोनू कुशवाहा एवं जय खातरकर का विशेष सहयोग रहा। संगीत बनाने में हेमंत लोखंडे और वैभव खातरकर का सहयोग रहा। जेएच कॉलेज की प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने कहा की कॉलेज छात्रों ने रात दिन मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल की है और राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version