Site icon Dearpatrakar.com

चोरी के आरोप में पुलिस ने की यवको की जमकर पिटाई वीडियो हुआ वायरल

https://dearpatrakar.com/wp-content/uploads/2024/03/2024-03-03-01.mp4
चोरी के आरोप में पुलिस ने की यूवको की जमकर पिटाई वीडियो हुआ वायरल

बैतूल में पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। वीडियो मोहदा थाना क्षेत्र के देसली साप्ताहिक बाजार का बताया जा रहा है। युवकों पर बाज़ार में मोबाईल चोरी करने का आरोप था। जिसके बाद दामजीपुरा चौकी के कांस्टेबल ने युवकों के हाथ बांधकर होसपाईप द्वारा बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के दौरान युवक रोते बिलखते रहे लेकिन पुलिसकर्मी उनकी पिटाई करते रहा। पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी द्वारा सरेयाम युवकों की पिटाई पर सवाल यह उठता है कि इस तरह अमानवीय तरीके से सज़ा देने का अधिकार किसने दिया।
सवाल यह भी उठता है कि यह घटना कोई पहली घटना नही है आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल जाती है इस संबंध में आलाकमान की क्या प्रतिक्रिया रहेंगी जनता की नजर इस बात पर टिकी है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version