
हत्या के करीब दो साल बाद फिर से चर्चा में है, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानी मार्च में सिद्धू मूसेवाला की मां बच्चे को जन्म देंगी। इसके लिए मूसेवाला की मां चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक का सहारा लिया है। बच्चा पैदा करने की इस तकनीक को टेस्ट ट्यूब बेबी भी कहते हैं।
सिद्धू मूसेवाला उनके माता-पिता की इकलौती संतान थे। 29 मई 2022 को उनकी हत्या के बाद उनकी मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी द्वारा जन्म देने का फैसला लिया है