Site icon Dearpatrakar.com

सोशल मीडिया पर साँप का बोतल से पानी पीने वीडियो वायरल

https://dearpatrakar.com/wp-content/uploads/2024/02/2024-02-16-13.mp4

आप ने साँप को दूध पीते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर साँप का बोतल पानी पीने वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं मामला बैतूल जिले के मुलताई का हैं जहाँ नगर के एक अनाज व्यापारी वीरेन्द्र अग्रवाल के यहाँ हम्माल काम कर रहे थे तभी एक हम्माल ने अनाज की बारी उठाई उसके नीचे काले कलर का जहरीला कोबरा बैठा हुआ था कोबरे को देख सभी डर गये गोदाम में साँप होने की सूचना तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी सर्पमित्र ने गोदाम पहुच कर कोबरे का रेस्क्यू किया।रेस्क्यू करनेके बाद जब सर्पमित्र कोबरा को जंगल मे छोड़ने गए तो उन्होंने ने कोबरा को बोतल से पानी पिलाया और कोबरा को बोतल से पानी पिने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।सर्पमित्र ने बताया कि अगर यहाँ साँप किसी को काट लेता तो चंद मिनटों में पीड़ित की मौत हो सकती हैं। सर्पमित्र ने यहाँ भी बताया कि साँप के काटने पर अस्पताल में इलाज कराना चाइये ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version