Dearpatrakar.com

85 ग्राम के शिक्षकों को दिलाया शत प्रतिशत मतदान का संकल्पमानव श्रृंखला बनाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता जागरूकता अभियान

जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप अक्षत जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत बैतूल में मानव श्रृंखला बनाकर निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कोटमी, दामजीपुरा, खैरा, बाटलाकला, आमढाना, डोक्या, भुरभुर, पाली, चुनालोमा, लाखझिरी, देसली, कोरकुढाना, बोरकुण्ड, हिडली,पलासपानी, तोगाढाना, बिरपुरा आदि के ग्रामीणों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में युथ आइकन शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा आपका एक वोट हजारों बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम कर सकता है। आपका एक वोट गरीबी, बेरोजगारी, बिजली, पानी की समस्या पर विराम लगा सकता है, आपका एक वोट देश के लिये प्रगति का पथ चुन सकता है, आपका एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने 85 ग्राम के शिक्षकों को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। यूथ आइकन सोशल मीडिया तूलिका पचौरी ने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की अपील की। उपस्थित यूथ आइकन ने जन जन की यही पुकार वोट डालना अबकी बार, लोकतंत्र का महापर्व मिलकर हमे मनाना है वोट डालने जाना है आदि नारों से प्रेरित किया।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।
Exit mobile version