बोरदेही पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुलताई के निर्देशन में चोरी के आरोपियो के धड़पकड़ में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे के द्वारा गठित टीम ने दिनांक 15.02.2024 के दरमियानी रात ग्राम मोरखा, बंगा के किसानो की बैलगाड़ी के चकों की चोरी का खुलासा आज बोरदही पुलिस द्वारा किया गया। फरियादी राहुल रघुवंशी, लखन रघुवंशी निवासी मोरखा एवं संतोष यदुवंशी निवासी बंगा ने रिपोर्ट किया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बैलगाड़ियों के लोहे के कुल 6 चक्के चोरी कर ले गए हैं । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा संदेहियो के नाम पता ज्ञात कर पूछताछ करने पर संदेही/ आरोपी निलेश पिता जगन्नाथ यदुवंशी उम्र 25 साल, कन्हैया पिता लीला यदुवंशी उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम बोंमलिया, थाना लवाघोगरी, जिला छिंदवाड़ा से दो, दो चके एवं मुलताई निवासी कबाड़ी अंसार अहमद पिता निसार अहमद उम्र 30 साल से बैलगाड़ी के दो चके एवं चोरी में उपयोग किया गया वाहन छोटा हाथी जप्त किया गया है। कुल जप्त मशरूका 1 लाख 18 हजार रु. ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए Icons क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

हमारे न्यूज़लेटर से जुड़ने के लिए अभी Subscribe करें।

देश और दुनिया की तमाम ताजा एवं सटीक खबरों के लिए हमारे Social Media पेज को फॉलो करे।😊

Always Up To Date

हमारे न्यूज़लेटर से जुड़ने के लिए अभी Subscribe करें।

देश और दुनिया की तमाम ताजा एवं सटीक खबरों के लिए हमारे Social Media पेज को फॉलो करे।😊