बैतूल – पिछले 4 वर्षों से एग्जाम नहीं होने से नाराज है नर्सिंग के छात्र। प्रशासन से छात्रों की जारी है तीखी की बहस, छात्र नर्सिंग के एग्जाम करवाने को लेकर अड़े भोपाल नागपुर फोरलेन पर भारत भारती के पास किया चक्का जाम। फोरलेन के दोनों और लगा लंबा जाम सैकड़ो छात्र चक्काजाम कर बैठे हैं। फोरलेन पर नर्सिंग के छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहा है पुलिस और प्रशासन कुछ दिन पहले नर्सिंग के छात्रों ने प्रशासन से की थी एग्जाम करवाने की मांग कोतवाली टीआई पर भड़के नर्सिंग और एबीवीपी के कार्यकर्ता।